Sawan 2022: दिन में तीन बार रंग बदलने वाले महादेव का कर लिया दर्शन तो पूरी होगी हर कामना!
Jul 25, 2022, 10:39 AM IST
Sawan 2022: सावन का पावन महिना चल रहा है. हर शिवभक्त शिवालय की खोज में दूरदूर तक यात्रा कर बाबा के दर्शन को प्राप्त करता हैं...भोलेनाथ के शिवायलों की महिमा भी बेहद निराली होती है हर शिवलिंग की अपनी एक महत्ता होती है तो हर शिवालय की अपनी एक कहानी भी होती है. कथा कॉर्नर के आज के अंक में हम ऐसे ही एक शिवालय की कहानी आपके लिए ले कर आए जिसके बारे में कहा जाता है कि ये शिवलिंग दिन में 3 3 बार रंग बदलता है. माना जाता है कि इस शिवालय में दर्शन करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है..