कांवड़ यात्रा में देशभक्ति का जज्बाः 60 फ़ीट की तिरंगा कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र, कावंडियों ने बताया देश की शान
Jul 21, 2022, 16:27 PM IST
नीरज त्यागी/मुजफ्फरनगर: सावन मास (Sawan Month) के कावड़ मेले में इस बार शिवभक्तों में देश भक्ति का जज़्बा ज्यादा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते बुधवार को हरिद्वार से गंगा जलभर मुज़फ्फरनगर पहुंची 60 फ़ीट की तिरंगा कांवड़ ने आमजन के अंदर मानो देश भक्ति का जोश पैदा कर दिया है. कांवड़ को देख शिव भक्त गौरवशाली महसूस कर रहे हैं. दिल्ली के रहने वाले एक ग्रुप ने इस कांवड़ को बनाया है. इस तिरंगा कावड़ को 15 सदस्यों की एक टीम हरिद्वार से चलकर दिल्ली के छतरपुर लेकर जा रही है. जहां ये शिवभक्त 26 जुलाई शिवरात्रि को भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे.