राम मंदिर वाली कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र, मॉडल देख हर कोई हुआ दीवाना
Jul 16, 2022, 16:45 PM IST
हरिद्वार में कांवड़ मेले में आस्था के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं. मेले में अयोध्या के राम मंदिर की हूबहू नकल वाली कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.गुड़गांव से कांवड़ियों का एक समूह इस राम मंदिर के मॉडल से बनी कांवड़ को लेकर यहां हरकी पैडी से रवाना हुआ. कांवड़ियों के अनुसार पिछले कई महीनों की मेहनत के बाद यह तैयार हुई है और इसे बनाने में कई कारीगर लगे हैं.रथ की तरह राम मंदिर के इस भव्य मॉडल को देखकर हर कोई शिव की नगरी में भगवान राम का दीवाना हो जाता है. कांवड़ियों के अनुसार इस रथ को खींचकर वे पैदल ही यहां से गुड़गांव जाएंगे.