सावन के पहले सोमवार को नाग-नागिन की फुंफकार का ये वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा
Sawan 2023: सावन के पहले सोमवार में नाग नागिन साथ दिखे.दोनों फन फैलाए एक दूसरे की ओर फुंफकार मार रहे थे. पास में ही भैंसें बंधी थी और वो डरी हुई सी थीं लेकिन दोनों सांप बेहद आक्रामक मुद्रा में दिख रहे थे.नाग नागिन का जोड़ा एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश में. सोशल मीडिया में वायरल हो गया वीडियो