Kashi Vishwanath Dham: 25 किलो चांदी के पलंग पर आराम करेंगे बाबा विश्वनाथ, देखिए ये खास चढ़ावा..
Jul 25, 2022, 11:25 AM IST
Kashi Vishwanath Dham: वाराणसी: काशीपुराधिपति अब नए रजत पलंग पर रात्रि विश्राम करेंगे. 25 किलो चांदी से तैयार नया पलंग रविवार को जलाभिषेक कर बाबा को अर्पित किया जाएगा। इसी के साथ 15 साल बाद बाबा का रजत पलंग बदल जाएगा. 12 लाख से ज्यादा कीमत वाले पलंग को तमिलनाडु के मदुरै जिले के एएन सुब्बैह ने तैयार कराया है.