Dhudeshwar Nath Mandir Video : सावन की शिवरात्रि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, जलाभिषेक करने पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु
Ghaziabad video:सावन की शिवरात्रि पर गाजियाबाद में स्थित दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में शिव भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे हैं. गाजियाबाद ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर समेत दूर-दूर ये लोग यहां दर्शन करने पहुंच रहे हैं. आज मंदिर में लंबी-लंबी कतारों में लोग खड़े हुए हैं. ज्यादातर शिव भक्तों का कहना है मंदिर की बेहद खास मान्यता है जो पौराणिक काल से जोड़ी हुई हैं. कहा जाता है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग के रूप में भगवान भोले शंकर यहां पर विराजमान हैं. इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से मनोकामना मांगता है,भगवान उसकी मनोकामना को जरूर पूरा करते हैं. इसी विश्वास के साथ इसी आस्था के साथ बड़ी संख्या में शिव भक्त गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आ रहे हैं.