Sawan Somvar 2023: सावन के सोमवार में करें ऐसे शिव पूजा, मनोकामना होगी पूरी, नहीं रुकेगा कोई काम
Jul 07, 2023, 17:27 PM IST
Sawan Somvar Shubh Upay: सावन का पावन पर्व शुरू हो चुका है 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इस वीडियो में ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी बता रहे हैं शिव पूजा के वो उपाय जिन्हें करने से भोलेनाथ और माता पार्वती प्रसन्न होकर आपके सारे बिगड़े और रुके काम बना देंगे.