अधिक मास की वजह से इस बार दो महीने का सावन, लेकिन 8 सोमवार नहीं, बल्कि इतने ही दिन के व्रत होंगे मान्य
प्रदीप कुमार राघव Wed, 12 Jul 2023-8:58 am,
Sawan Somwar Vrat Dates: सावन के सोमवार का व्रत रखने का शास्त्रों में बहुत महत्व है पहले सोमवार का व्रत 10 जुलाई को पूर्ण हो चुका है और अभी तीन सोमवार के व्रत और रखे जाने हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सावन 2 महीने का है. सावन का महीना 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक है. इसलिए 2 महीने के सावन में आठ सोमवार पड़ेंगे. लेकिन ध्यान रहे कि सोमवार की तिथियों की सभी सावन व्रत के लिए मान्य नहीं होंगे. तो आइए जानते हैं कि इस सावन में सोमवार की कौन सी तिथि के व्रत मान्य होंगे और कौन सी तिथि के व्रत मान्य नहीं हैं.