Swan Vrat 2023: सावन में करें बेलपत्र के ये टोटके, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
Sawan Vrat Belpatra Upay: भगवान की शिव की उपासना का महीना सावन चल रहा है. शास्त्रों में शिवजी की उपासना के लिए इस मास का विशेष महत्व है. सावन में शिव की पूजा के लिए बेलपत्र भी उपयोग किया जाता है, जो भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है. ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी जी इस वीडियो में बेलपत्र के कुछ विशेष और आजमाए हुए टोटके और उपाय बता रहे हैं, जिन्हें सावन में विधि-विधान से कार्यान्वित करने पर सभी तरह की मनोकामना पूरी होती है.