Horoscope: कुंडली में खराब चंद्रमा के ये होते हैं संकेत, सावन में ये उपाय करने से दूर हो जाते हैं सारे दोष
Moon in Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कुंडली में ग्रहों की चाल संतुलित नहीं है तो जातक को आए दिन किसी ना किसी परेशानी का सामना करना है. ऐसा ही एक दोष होता है कुंडली में खराब चंद्रमा. इस वीडियो में ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी जी कुंडली में खराब चंद्रमा की पहचान बता रहे हैं. साथ सावन के महीने में किए जाने वाले ऐसे कई उपाय बताए हैं जिनसे आपका चंद्रमा कुंडली में अच्छा हो जाएगा और आपके रुपये पैसे की बरकत होगी.