Viral Video: राजा महाबली के वेश में दिखा बैंककर्मी, बैंक में आए ग्राहकों के उड़ गए होश
Sep 07, 2022, 10:27 AM IST
SBI Employee Viral Video: भारतीय स्टेट बैंक के एक कर्मचारी ने फसल उत्सव ओणम की शुरुआत के अवसर पर राजा महाबली के वेश में काम पर आने के बाद ग्राहकों को चौंका दिया. केरल के थालास्सेरी में एसबीआई की शाखा में हुई इस घटना ने ट्विटर यूजर्स को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया है. घटना के एक वीडियो में कर्मचारी को राजसी पोशाक में अपने ग्राहक की जरूरतों को पूरा करते हुए दिखाया गया है. ट्विटर यूजर निक्सन जोसेफ ने वीडियो साझा किया और लिखा, "एसबीआई टेलिचेरी का एक कर्मचारी महान राजा महाबली के रूप में तैयार काउंटर पर सेवाएं दे रहा है, जिनकी वार्षिक यात्रा ओणम पर होती है। उनकी भावना और उत्साह को नमन."