SBSP अध्यक्ष ओपी राजभर EXCLUSIVE, मैनपुरी में`वंचित, शोषितों` के लिए की महारैली
OP Rajbhar in Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज एक महारैली कर रहे हैं. ओपी राजभर का कहना है कि "आज मैनपुरी में वंचित, शोषितों के लिए महारैली करने जा रहा हूं, आज अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस है और इस तबके के लोगों के हक से सपा ने उनको दूर किया. जब बैठक होगी तब सीट कौन सी मिलती है ये बता देंगे"