Admission Alert : 6 साल से कम उम्र का है बच्चा तो एडमिशन का नया नियम जान लें वरना पछताएंगे
Class 1 admission Rules : आपका बच्चा अगर 6 साल से कम उम्र का है तो अब क्लास 1 में उसका एडमिशन नहीं हो पाएगा. केंद्र सरकार ने नर्सरी, लोअर केजी, अपर केजी जैसी जरूरी क्लास को छोड़कर सीधे कक्षा 1 में बच्चों को एडमिशन दिला रहे अभिभावकों को देखते हुए निर्देश दिया है.