Baghpat News: ट्रेन में स्कूल के लड़कों ने दिखाई युवक से दबंगई, युवक के जड़ दिए थप्पड़ और घूंसे
Baghpat Viral Video: बागपत क्षेत्र में दिल्ली - सहारनपुर रेल मार्ग पर चलती ट्रेन में लाइव मारपीट और गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. स्कूल ड्रेस में आए कुछ लड़कों ने एक युवक की पिटाई कर दी. इस दौरान ट्रेन में भीड़ तमाशबीन बनी रही. घटना के बाद वीडियो ट्वीट कर जीआरपी और बागपत पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. यह ट्वीट आफताब राणा नाम के शख्स द्वारा किया गया है.