Viral Video: स्कूल के बच्चे ने सिर पर बांधी बेल्ट, वजह पूछने पर दिया गजब लॉजिक
School Child Viral Video: बच्चे कई बार अजीबोगरीब हरकत करते देखे जाते हैं. और जब उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उनकी मासूमियत की तरह उनका जवाब भी अक्सर मासूम होता है. इस वीडियो में देखिए, कैसे एक बच्चे ने बेल्ट को सिर बांध रखा है और पूछने पर उसका लॉजिक भी गजब है.