Saharanpur News: मजबूरी या मस्ती ? उफनती नदी को पार करते बच्चों का वीडियो वायरल
Saharanpur Viral Video: सहारनपुर के बेहट इलाके से मासूमों की जानलेवा लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ है. यहां बेहट इलाके में नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी रपटे से ऊपर बह रहा है, लेकिन ऐसे खतरनाक हालात में भी स्कूल के बच्चे रपटे से नदी पार करते हुए देखे जा सकते हैं.