स्कूल में जैसे ही इस लड़के ने किया डांस, टीचर समेत बच्चों के हुए रोंगटे खड़े
May 15, 2023, 14:36 PM IST
सोशल मीडिया पर आपने लड़कियों के बहुत सारे वायरल डांस वीडियो को देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं एक लड़के का मस्त डांस वीडियो. आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ये लड़का राजस्थानी गाने पर क्लासरूम में डांस जोरदार डांस करता हुआ नज़र आ रहा है. हर कोई लड़की के डांस कि खूब तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए...