Viral Video: चलती स्कूटी पर शख्स ने अटेंड की ऑनलाइन मीटिंग, हैरान करने वाला वीडियो वायरल
Viral Video: बेंगलुरु के ट्रैफिक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक स्कूटी चालक का है. जिसके बाद ये शहर एक बार फिर चर्चा में आ गया है. वायरल वीडियो में एक शख्स स्कूटी चला रहा है. इस दौरान वो स्कूटी चलाते-चलाते अपने पैरों पर लैपटॉप खोलकर रखे हुए है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये शख्स लैपटॉप पर लाइव मीटिंग अटेंड कर रहा है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वो उस समय लैपटॉप पर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ऐप इस्तेमाल कर रहा था, जिसका उपयोग कॉर्पोरेट मीटिंग के लिए किया जाता है. सोशल मीडिया पर कई लोगों को उसकी ये करतूत काफी हैरान कर रही है. पीक बेंगलुरु नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “बेंगलुरु शुरुआती लोगों के लिए नहीं है.” आप भी ये वायरल वीडियो देखिए.