FUNNY VIDEO: रूमाल के लिए बंदर से भिड़ गई, काफी देर तक चलता रहा छीनाझपटी
Jun 11, 2022, 16:36 PM IST
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर एक बंदर और महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बंदर महिला का रूमाल लेकर भागने लगता है, लेकिन महिला रूमाल को छोड़ती नहीं है. इस दौरान महिला और बंदक के बीच काफी देर तक रूमाल को लेकर छीनाझपटी चलता रहता है.