Jalaun News: एसडीएम ने जमीन पर बैठकर सुनी दिव्यांग की फ़रियाद, सहायता कर जीता दिल Watch Video
Jul 22, 2023, 23:12 PM IST
Jalaun Video: यूपी के जालौन में एसडीएम ने फ़रियाद लेकर आये दिव्यांग की परेशानी जमींन पर बैठकर सुनी. दरअसल सोनू का कुछ दिन पहले हादसे में पैर टूट गया था. इलाज के लिए सोनू सरकारी मदद चाहता था. इसके लिए पीड़ित सोनू पीछे कई दिनों से चक्कर लगा रहा था. SDM की इस दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया. देखें वीडियो. Watch Video