Watch Viral Video: चिंपैंजी की इस हरकत को देख हो जाएंगे हंसी से लोट-पोट, देखें यह वायरल वीडियो
Sat, 12 Feb 2022-5:54 pm,
चिंपैंजी की हरकतें इंसानों से काफी मिलती हैं. वह इंसान के हर काम की नकल कर सकते हैं. चिंपैंजी की फनी हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि चिंपैंजी कपड़े धो रहा. चिंपैंजी की कुशलता देख आप भी दंग हो जाएंगे. चिंपैंजी को देख लग रहा है मानों यह कपड़े धोने के सारे तरीकों को जानता है. तभी तो इतने बढ़िया तरीके से कपड़े धो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के पास बैठकर पहले वह टी शर्ट को गीला करता है और फिर उस पर साबुन लगाता है. उसके बाद वह हाथों से रगड़-रगड़कर टी शर्ट साफ कर रहा है. देखें यह हैरान कर देने वाला वीडियो...