Seema Haider Alike Love Story: सीमा की तरह सीमा पार से आई जूली, मुरादाबाद के अजय के साथ कर दिया रोंगटे खड़े कर देने वाला कांड
Seema Haider alike Love Story Julie: सीमा हैदर से मिलती-जुलती कहानी मुरादाबाद से भी सामने आई है. यहां बांग्लादेश से जूली नाम की महिला 11 साल की लड़की को लेकर अजय नाम के साथ हिंदू बनकर रहने लगी. उसने हिंदू रीति रिवाज से अजय के साथ शादी भी की, लेकिन फिर एक साल बाद वीजा रिन्यू कराने के नाम पर बांग्लादेश जाने की बात कहने लगी और फिर बातों में बातों में अजय को भी साथ ले गई. फिर एक अजय की मां को अजय की खून से लथपथ तस्वीर मोबाइल पर मिलती है. देखें क्या है पूरी कहानी.