सीमा-सचिन ने अपनी प्राइवेट लाइफ की इस हरकत को कर दिया वायरल, लोग बोले- रील के लिए और कितना नीचे गिरोगे
Seema and Sachin New Viral Reel: सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी के चर्चे बहुत हुए अब तो उनकी रील्स के चर्चे शुरू हो गए हैं. सीमा हैदर और सचिन मीणा का नया वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सचिन सीमा की मांग भरते हुए नजर आ रहा है. इतना ही नहीं मांग भरने के बाद सचिन और सीमा एक-दूसरे को माला भी पहनाते हैं.