Seema Haider: नेपाल की सरहद पार कर इस गांव से भारत आई थी `सीमा हैदर` Watch Video
Jul 20, 2023, 19:36 PM IST
Seema Haider: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते बड़ी ही आसानी से भारत आई सीमा हैदर का मामला इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. UP ATS ने सीमा हैदर के साथ-साथ भारत के रहने वाले सचिन और उसके पिता से लगभग 16 घंटे पूछताछ की. सीमा ने बताया की वो नेपाल से भारत सिद्धार्थनगर जिले के खुनवा बॉर्डर आई थी: Watch Video