पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर हुईं मॉर्डन, अब घर पर ऐसे करती हैं वर्कआउट
Seema Haider Viral Video: सीमा हैदर ने जब से नोएडा के सचिन मीणा से शादी की है तभी से वो लगातार सुर्खियों में हैं. वो अच्छी-अच्छी डांस रील बना सकें, इसके लिए सीमा हैदर ने अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है. सीमा ने घर पर ही ट्रेडमील मंगा लिया है जिसपर वो रोज सुबह वर्कआउट करती हैं.