Seema Haidar: इस Condition पर दोबारा शादी करने को तैयार है सीमा हैदर
Seema Haider Viral Video: सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी पत्रकार को बता रही है कि अगर ऐसा हो जाए तो वो सचिन मीणा से दोबारा शादी करने को तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वो झमाझम नाचेंगी और पूरी दुनिया उनका और सचिन का डांस एक साथ देखेगी.