Hapur Viral Video: सात लड़के एक ही बाइक पर बैठने की कर बैठे जिद, सातवें को नहीं मिली जगह तो देखो क्या किया
Seven Boy on a Bike Video Viral: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही यह वीडियो हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र के काठीखेड़ा की बताई जा रही है. वीडियो पर बैठे लड़कों की गिनती करेंगे तो आपको पता लगेगा कि एक बाइक पर सात लड़के बैठे हैं. हालांकि सातवें को जब जगह नहीं मिली तो वो एक लड़के के कंधे पर ही बैठ गया.