Video: टैटू का शौक करने वाले सावधान, यूपी के कई जिलो में टैटू गुदवाने वाले मिले HIV संक्रमित
Tattoo Caused HIV: टैटू का गुदवाने का फैशन यूं तो कोई नया नहीं है लेकिन बीते कुछ बरसों में यह ज्यादा ही बढ़ गया है. टैटू का यह शौक लाइलाज एड्स जैसी बीमारी दे सकता है यह सुनकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. यूपी में वाराणसी मंडल के कई जिलों में टैटू गुदवाने वाले करीब 40 लोगों में HIV संक्रमण मिला है.