Watch: जोशीमठ में देखते-देखते ढह गए मकान, गांवों से सामने आ रहे डराने वाले वीडियो
Chamoli Landslide Video: चमोली जोशीमठ विकास खंड के पगनो गांव में बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बारिश की वजह से लगातार भूस्खलन हो रहा है. पगनो गांव के 50 परिवारों के घर भूधंसाव की जद में हैं. वीडियो में देखिये ग्रामीणों के आशियाने ताश के पत्तों की तरह आंखों के सामने कैसे गिर रहे हैं.