1100 के सिलेंडर में निकला कई लीटर पानी, आगरा में गैस एजेंसी की गजब कहानी
Jun 25, 2023, 14:27 PM IST
Gas Cylinder me Pani: गरीबी में आटा गीला होता है, जब 1100 रुपये के सिलेंडर में कई लीटर पानी निकला. आगरा पिनाहट थाना क्षेत्र के छदामीपुरा लामें गैस सिलेंडर से पानी निकला. ग्रामीणों ने वीडियो बना किया वायरल.गैस एजेंसी घर भेजे गए सिलेंडर में पानी मिला. दावा है कि सिलेंडर से 2 से 3 लीटर निकला पानी.