शादियों में सेंध लगाने वाली महिला चोर गैंग को CCTV से मेरठ पुलिस ने पकड़ा, देखें VIDEO
Nov 05, 2022, 17:09 PM IST
मेरठ पुलिस (Merrut Police) ने लेडी थीफ गैंग (Women thief gang) का पर्दाफाश किया है, जो शादियों (Wedding Video) में महंगे कपड़े औऱ गहने पहनकर जाता था और वहां से कीमती तोहफे, पर्स और ज्वैलरी लेकर फरार हो जाता था.