Dulhan Video: शादी के सात फेरों के वक्त सात वचन सुन दुल्हन की फूटी हंसी, लोटपोट कर देगा वीडियो
हिन्दू विवाह के रीतिरिवाजों में सात फेरों के वक्त लिए जाने वाले सात वचन भी बेहद आवश्यक होते हैं. लेकिन आज के वक्त में ये सात वचनों का कोई कितना पालन करता है, ये वीडियो बता देता है. इन वचनों को सुनकर खुद दुल्हन की हंसी छूट गई.