Shafiqur Rahman Barq: अरशद मदनी के बयान पर शफीकउर रहमान वर्क ने दी प्रतिक्रिया, `मदनी का बयान ठीक नहीं है`
Feb 13, 2023, 15:27 PM IST
Shafiqur Rahman Barq: जमीयत अधिवेशन के आखिरी दिन पूर्व अध्यक्ष अशरफ मदनी के बयान पर घमासान जारी है. मदनी के बयान को लेकर सियासी गलियारे में लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. अरशद मदनी के बयान पर सपा नेता शफीकउर रहमान बर्क ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मदनी का बयान ठीक नहीं है. इस तरह के बयान से आपस में डिस्प्यूट पैदा होगा. देखिए वीडियो.