Bollywood Song:Saree Ke Fall Sa गाने पर CUTE गर्ल ने किया धांसू डांस, यूजर्स बोले- `आस पास भी नहीं है सोनाक्षी सिन्हा`
Aug 22, 2022, 15:18 PM IST
Bollywood Song Viral Dance Video: शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिंहा की मूवी आर राजकुमार (R rajkumar) के गाने लोगों के सिर चढ़कर बोले थे. इस फिल्म के सभी गाने लोगों को काफी पसंद है. आज भी इस फिल्म का एक गाना साड़ी का फॉल सा (:Saree Ke Fall Sa) लोगों के जुबां पर है. इस गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं. Saree Ke Fall Sa गाने पर एक क्यूट गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक युजर लिखता है- 'आस पास भी नहीं है सोनाक्षी सिन्हा'.....