VIDEO : शाहजहां रोड का नाम बदल परशुराम मार्ग का पोस्टर लगाया, हिन्दू संगठन ने रखी मांग
Feb 08, 2023, 17:27 PM IST
Shahjahan Road VIdeo : शाहजहां रोड के साइन पर परशुराम मार्ग (Parshuram Marg) का पोस्टर लगा दिया. महाराणा प्रताप सेना प्रमुख राज्यवर्धन सिंह परमार का कहना है कि राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम जैसे अमृत उद्यान रखा गया है, राजपथ का नाम कर्तव्य पथ रखा गया है. ऐसे ही महाराणा प्रताप सेना मांग करती है कि शाहजहां रोड का नाम बदल कर परशुराम मार्ग रखा जाए