Video: रामलीला में अश्लील डांस बंद कराया तो थाने में धरने पर बैठ गए `राम` और `सीता`
![]()
Shahjahanpur Video: शाहजहांपुर के रामलीला में भारी हंगामा हो गया. हंगामा के बाद राम, लक्ष्मण और सीता के पात्रों ने सैकड़ों लोगों के साथ थाने का घेराव कर दिया. डांस पार्टी बंद कराए जाने से नाराज मेला आयोजकों ने रामलीला बंद करने की घोषणा की. जिसके बाद हंगामा बढ़ गया. इस दौरान नाराज लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम करने की भी कोशिश की. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि तिलहर थाना क्षेत्र के दोदराज मोहल्ले में 100 सालों से चले आ रहे रामलीला का आयोजन हुआ था. जिसमें डांस पार्टी में बार-बालाएं अश्लील डांस कर रही थी. इसकी शिकायत नगर पालिका के सभासदों ने पुलिस के आला अधिकारियों से की थी. जिसके बाद पुलिस ने डांस पार्टी को बंद करवा दिया. डांस पार्टी बंद कराए जाने से नाराज मेला आयोजकों ने मेला बंद करने की घोषणा कर दी. मेला बंद होते ही रामलीला में राम, लक्ष्मण और सीता का पात्र निभाने वाले कलाकारों ने मेले से सैकड़ों लोगों के साथ कोतवाली पहुंच के बाद तिलहर थाने का घेराव कर दिया. राम लक्ष्मण और सीता के पात्र भी लोगों के साथ थाने में धरने पर बैठ गए. पुलिस की तीखी नोंक झोंक भी हुई. वीडियो देखें