Handcrafted cow dung jewelry: अरे ये क्या! गाय के गोबर से बन रहे हैं गहने, डिजाइन ऐसे की नज़र ना हटे
Jun 17, 2023, 16:09 PM IST
शाहजहांपुर की रहने वाली सरकारी अध्यापिका ने कुछ ऐसा अनोखा किया जिसकी सराहना जिले के अधिकारियों से लेकर यूपी की महामहिम राज्यपाल तक कर रही हैं. सरकारी शिक्षका पूजा गंगवार ने निराश्रित गायों के गोबर से ऐसे प्रोडक्ट तैयार किए हैं जो घरों की तो शोभा बढ़ाते ही हैं. साथी ही गाय के गोबर से बनी ज्वेलरी महिलाओं के गले की शोभा बढ़ाती है.