Shahrukh Khan 56th Birthday: कौन है आयशा जिसके साथ शाहरूख ने 30 साल पहले पढ़ा था निकाह!
Nov 02, 2022, 10:53 AM IST
Shahruk Khan 56th Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर किसी जोड़ी को सबसे सफल जोड़ी का टैग दिया जाता है तो उसमें सबसे पहले शाहरुख खान और गौरी खान का नाम आता है। शाहरुख खान ने गौरी को पहली नजर में जितनी शिद्दत से चाहा था, आज भी वह अपनी पत्नी को उतना ही प्यार करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान ने गौरी के साथ शादी करने के बाद आयशा नाम की लड़की से निकाह भी किया था....