Kushinagar: शालिग्राम देवशिला के स्वागत की तैयारियां हुईं पूरी
Jan 31, 2023, 17:45 PM IST
Kushinagar: नेपाल से अयोध्या के लिए चले देवशिला का जगह-जगह भव्य स्वागत हो रहा है. कुशीनगर जिले में देवशिला शालिग्राम पत्थर के दर्शन के लिए भारी भीड़ सड़कों पर खड़ी रही. देवशिला पत्थर का कुशीनगर में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया है. देखिए वीडियो.