video: 3 फीट के अजीम की शादी की डेट पक्की, शेरवानी की नाप देने पहुंचे टेलर के पास, देखें वीडियो
Oct 29, 2022, 23:09 PM IST
शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के अजीम मंसूरी का शादी के लिये अब इंतजार खत्म खत्म होने वाला है. तीन फ़ीट के अजीम मंसूरी का निकाह होगा. पिछले कई सालों से वह शादी करवाने के लिए थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रहा था. मीडिया में भी उसके शादी की गुहार की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.