Navaratri 2023: आस्था और कला का अद्भुत मेल, महिलाओं ने सिर पर अग्नि रखकर किया गरबा
Navaratri Garba 2023: आज नवरात्रि का पांचवां दिन है और हर तरफ नवरात्रि का उत्साह देखने को मिल रहा है. गुजरात के राजकोट में तो महिलाओं ने सिर पर अग्नि रखकर गरबा किया. आस्था और कला के इस अद्भुत मेल का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.