नैनीताल के इस मंदिर में गिरे थे मां सती के नैन,दर्शन मात्र से आंखों की पीड़ा होगी दूर
प्रीति चौहान Fri, 04 Oct 2024-11:01 am,
Shardiya Navratri 2024: नैनीताल में नवरात्रि के उपलक्ष पर विभिन्न मंदिरों में देवी के 9 रूपो की पूजन के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं उमड़ रहे हैं. नैनीताल के प्रसिद्ध मां नयना देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी है. मां नयना देवी मंदिर में श्रद्धालू पूजा-अर्चना के लिये पहुंच रहे हैं. मान्यता है कि देवी सती की आंख यहां गिरी थी और इसी के बाद यहां मां नयना देवी की स्थापना हुई. देवी पार्वती का पार्थिव शरीर खंडित होने के बाद उनकी बांयी आँख यहाँ गिरी थी.