Shark Swallowed Man: समुद्र में देखते-देखते शख्स को जिंदा निगल गई शार्क, दिल दहला देने वाला वीडियो...
Jun 09, 2023, 17:28 PM IST
सोशल मीडिया पर शार्क द्वारा एक रूसी आदमी पर हमला किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हों गए है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं शख्स पानी में खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, वीडियो में पहले शार्क शख्स के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है, फिर उसे अपना निवाला बना लेती है, वीडियो में वहां खड़े लोगों का शोर भी सुनाई दे रहा है. कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन, नहीं बचा सके.आप भी देखिए...