शशिकांत का खुलासा-अगर हम पुलिसवालों पर गोली नहीं चलाते तो विकास दुबे हमें मार देता
Jul 14, 2020, 21:36 PM IST
शशिकांत पांडे विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश का बेटा है, यूपी पुलिस ने तीन जुलाई को प्रेम प्रकाश और अतुल को मार गिराया था. शशिकांत को पुलिस की लूटी गई राइफलों के साथ अरेस्ट किया गया है. शशिकांत ने बताया, घटना को अंजाम देने वालों में मैं, अमर दुबे, विकास दुबे, प्रभात मिश्रा, बाउवा, अतुल दुबे शामिल थे. विकास ने हमारे ऊपर दबाव बनाया कि तुम गोली नहीं चलाओगे तो तुम्हे मार डालेंगे.' सुनिए शशिकांत ने क्या-क्या बताया?