Happy Birthday shatrughn Sinha: जब बिग-बी के स्टारडम की वजह से शत्रुघ्न सिन्हा को साइन की हुई फिल्मों के लौटाने पड़े थे पैसे
Dec 09, 2022, 11:00 AM IST
Shatrughan Sinha Birthday: बॉलीवुड के 'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा का 9 दिसंबर 1945 को पटना में जन्म हुआ था. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर आइए उनकी बायोग्राफी 'एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा' से एक दिलचस्प किस्सा आपको बताते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में बिग-बी को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक दौर था जब उनकी फिल्मों पर तालियां बजती थीं. लेकिन बिग बी के स्टारडम की वजह से उन्हें साइन की हुई फिल्मों के पैसे लौटाने पड़े थे. क्या था यह पूरा वाकया, देखते हैं इस वीडियो में.