Agra News: सलीम चिश्ती की दरगाह या कामाख्या मंदिर ?, क्या कहते हैं फतेहपुर सीकरी की जामा मस्जिद में राजपूत शैली के खंभे ?
Agra News: अयोध्या..काशी और मथुरा के बाद आगरा का नंबर आया. तो इस खबर का सुर्खियों में आना स्वभाविक था. हिंदू संगठनों ने कोर्ट में मुकदमा ठोका है. दरगाह के नीचे मंदिर होने का दावा किया है. कोर्ट में दायर एक याचिका में ये दावा किया गया कि इसे मुगल सम्राट अकबर ने नहीं बनवाया. बल्कि फतेहपुर सीकरी का निर्माण मुगलकाल से पहले ही हो चुका था. यही नहीं, दावा ये भी किया गया है कि फतेहपुर सीकरी की जामा मस्जिद माता कामाख्या का मंदिर है. रिपोर्ट देखिए