मूर्ति स्थापना के लिए Shilpa Shetty घर लाईं बप्पा, देखें कैसे किया स्वागत
Shilpa Shetty Welcome Bappa: गणेश चतुर्थी का त्योहार आ चुका है. भक्त गणपति की स्थापना के लिए अपने- अपने घर, कारोबार और फैक्ट्री में बप्पा की मूर्ति ला रहे हैं. मशूहर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मूर्ति स्थापना के लिए अपने घर गणपति लेकर आई हैं, देखिये उन्होंने कैसे किया अपने घर में बप्पा का स्वागत.