Shimla Snowfall Video : शिमला की चांशल घाटी में जून में बर्फबारी, पर्यटकों की भीड़ उमड़ी
Shimla Snowfall Viral Video : शिमला में जून में बर्फबारी देखकर पर्यटक झूम उठे हैं.शिमला के चांशल में हुई ताजा बर्फबारी.चांशल घाटी की खूबसूरत ताजा तस्वीर.जून में बर्फबारी देख पर्यटकों के चेहरे खिले.टूरिस्ट की तादाद बढ़ने की संभावना इससे. उधर, उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी से यात्रा में अवरोध आया है.