Jhansi News: भोलेनाथ की दीवानी हुई झांसी की गोल्डी, भगवान शिव से रचा ली शादी- देखें वीडियो
Jhansi Bholenath Se Shadi: भगवान शंकर की दीवानी हुई झांसी की एक लड़की गोल्डी ने उन्हें अपना पति बना लिया है. अन्नपूर्णा कॉलोनी की रहने वाली गोल्डी ने शंकर भगवान को अपने पति के रूप में स्वीकार करते हुए घर के लोगों को इच्छा जताई तो घर के लोगों ने भी उसकी इच्छा पर सहमति दे दी. इसके बाद बाकायदा शहर के बड़ागांव गेट स्थित एक विवाह घर में भोले बाबा से इस लड़की की शादी की रस्में पूरी की गईं और शादी के बाद भोज का भी आयोजन किया गया.