सपा में जाने की इच्छा जाहिर कर बैठे शिवपाल, पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने का इंतजार, देखें VIDEO
Nov 02, 2022, 22:58 PM IST
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है. कल्कि महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने का इंतजार है. शिवपाल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह सपा में दोबारा शामिल हो सकते हैं. इस दौरान उन्होंने आजम खा को बड़ा नेता बताते हुए कहा कि वह आजम को लोकसभा और विधानसभा में देखना चाहते हैं.